किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 20457 घर तथा 101939 व्यक्तियों का सर्वें किया

मंदसौर- कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में जिले में ष्ष्किल कोरानाष्ष् अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में आशाए आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर.घर सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान पायलट टीम द्वारा सर्दीए खांसीए बुखारए मलेरियाए गर्भवती महिलाएए टीकाकरण से छूटे बच्चे ए अन्य बीमारियेां के रोगियों को चिन्हित कि जा रहा है। सर्वेलेंस टीम द्वारा चिन्हित किये गये व्यक्तियों का उपचार तथा सेम्पल तथा कोरोना से बचाव के संबंध में परामर्श दिया जा रहा है। सर्वे में 20457 घर तथा 101939 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। 233 सर्दी खांसी के मरीज मिले उन्हें उपचार प्रदान किया जा रहा है। साथ ही साथ सार्थक लाईक एप मण्प्रण् शासन की एक पहल जो कि एन्ड्रोईट आधारित मोबाईल एप डाउनलोड करने के बाद आपको निकटतम उपचार सुविधाए सेम्पल स्थान एवं निकटतम फीवर क्लीनिक सुविधा कहा उपलब्ध है आपको इस एप से ज्ञात होगा। इस एप को 2171 से अधिक व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अधीर कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि ष्ष्किल कोरोनाष्ष् अभियान के दौरान प्रचार रथ के माध्यम से व्यक्तियों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंगए मास्क उपयोगए साबुन से हाथ धोनाए सेनेटाईजर का उपयोगए खांसते व छिकते समय मॅूह व नाक कपडे या कोहनी ढके। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलेए भीड.भाड वाले जगहों से बचे इत्यादि परामर्श दिया जा रहा है।