मंदसौर। रविवार- सोमवार की रात्री को बेमौसम की बारिश ने किसानो की खरीफ फसलो को खराब कर दिया। मंदसौर जिले में लगभग सभी जगह बारिश के बीच अनेक जगह ओले गिरने की जानकारी मिलने के बाद मंदसौर जिले के दौरे पर आये प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियो एवं भाजपा आला पदाधिकारियो के साथ बैठक लेते हुये कलेक्टर गौतमसिंह को सर्वे कर नुकसानी का आंकलीन करने के आदेश दिये। इस बीच कांग्रेस नेतागण भी मैदानी स्तर पर सक्रिय दिखायी दिये और जल्द मुआवजा देने की मांग की। इस बीच जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बयान जारी कर पूर्व के अनुभवो का जिक्र करते हुये सिर्फ सर्वे नही बल्कि मुआवजा हेतु ठोस वादा करने की मांग कर डाली।
फसल नुकसानी का आंकलन करे
 जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस मंदसौर में कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम को बुलाकर एक विशेष बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उसके लिए तत्काल सर्वे करें। साथ ही जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनकी नियमानुसार मदद करें। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नाना लाल अटोलिया, श्री मुकेश काला मौजूद थे।
सिर्फ सर्वे नही मुआवजा के लिये ठोस वादा करे
रविवार- सोमवार की मध्य रात्री से मंदसौर जिले के अधिकांश स्थानो पर बेमौसम की बारिश एवं अनेक स्थानो पर हुई ओलावृष्टी के कारण किसानो की रबी सीजन की फसलो को भारी क्षर्ति पहुंची है। चना, गेहू, अलसी सरसो, धनिया सहित क्षेत्र की मुख्य फसल अफीम को भारी क्षर्ति होने की खबरे किसानो के माध्यम से मिल रही है। इस स्थिति में मध्यप्रदेश सरकार ने सर्वे करने के आदेश तो दिये है लेकिन पूर्व में सरकार की सिर्फ सर्वे कर मुआवजा नही देने की किसान विरोधी रवैये को देखते हुये शिवराजसिंह चैहान सरकार मुआवजा देने का ठोस वादा भी करे।