मंदसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के राजुजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोटिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी श्री जेपी अग्रवाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, प्रदेश कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग ने चार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो की घोषणा की है। इसके साथ ही दो कार्यकारी अध्यक्षो की भी घोषणा की है।
कांग्रेस अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने मल्हारगढ अध्यक्ष पद पर श्री प्रेहलाद पंवार पामाखेडा, दलौदा ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश यादव आकोदडा, शामगढ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर श्री कन्हैयालाल सिसोदिया रूपारेल एवं मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर श्री विकास राठौर मालवीय सेजपुरिया का मनोयन किया है। इसके साथ ही मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री विनोद यादव साबाखेडा, धुंधडका कार्यकारी ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर श्री पवन कुमार सूर्यवंशी धमनार को नियुक्त करते हुये आशा एवं विश्वास प्रकट किया है कि आप सभी के मनोनयन से कांग्रेस अजा विभाग ओर अधिक मजबूत होकर उभरेगा।
