मंदसौर। बुधवार को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार 2 का आखिरी पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत हो गया। सुबह सदन में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मोदी सरकार के वित्तीय वर्ष 2000-23 का वित्तीय लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुये विभिन्न मतो पर रियायते प्रस्तुत की जिसमें मध्यमवर्गीय वर्ग को बडी राहत देते हुये टेक्स स्लेब को बढाते हुये न्यूनतम 7 लाख निर्धारित की। इसके साथ ही प्रस्तुत प्रस्तुत करते हुये विभिन्न वस्तुओ के दाम बढाने एवं घटाने का बजट में जिक्र किया गया। चुनावी बजट माने जा रहे वित्त मंत्री के पीटारे से अत्यधिक उम्मीदे थी जो कुछ पुरी हुई तो कुछ पर पानी फिर गया।
केन्द्रीय बजट को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते अपनी पार्टी लाईन के अनुसार वक्तव्य जारी कर अपनी बात आमजन के बीच रखने का प्रयास किया।
युवाशक्ति का उपयोग करने वाला बजट – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने केन्द्रीय बजट 2023-24 को देश के विकास का अप्रतिम रोडमेप बताते हुए कहा कि यह बजट आम नागरिकों के मन का बजट है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट वैभवशाली भारत निर्माण में युवाशक्ति का उपयोग करने वाला बजट है। उन्होंने अत्यंत रचनात्मक और ऐतिहासिक बजट के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
केंद्रीय आम बजट ऊंट के मुंह में जीरे के समान – श्री गुर्जर
मन्दसौर। केंद्रीय आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसानों सहित आम मध्यवर्गीय परिवारों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाला बजट साबित होता है। श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का वादा किया था लेकिन आज अन्नदाता किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
नये, आधुनिक और शक्तिशाली भारत वाला बजट – श्री चंदवानी
1 फरवरी को संसद में पेश किया गया आम बजट नये आधुनिक और शक्तिशाली भारत को दर्शाता है। टैक्स में छूट की लिमिट बढाकर 7 लाख रूपये की गई है यह फैसला स्वागत योग्य है एवं इससे आम व्यक्ति को राहत मिलेगी। इस फैसले से स्पष्ट होता है कि यह भाजपा की सरकार आम व्यक्ति की सरकार है। 5जी टेस्ट के लिए 100 लेबस् की घोषणा करना आधुनिक भारत के सपने को सुदृढ कर रहा है तो वहीं भारतीय सेना आधुनिक हथियारों से लेस होगी जो भारत में निर्मित होगे यह एक शाक्तिशाली भारत की परिकल्पना को साकार करते है। नगर निगमें खुद के बांड ला सकेंगे इससे नगर निगमों की आर्थिक स्थिति सुधरेंगी। कुल मिलाकर केन्द्र सरकार का आम बजट आम व्यक्ति, व्यापारी, नौकरी पेशा वाले सभी के लिए खुशियां लेकर आया है।
बेरोजगारी के समाधान के लिये नही उठाया ठोस कदम-श्री भाटी
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि देश के युवा लगातार अपनी नौकरिया गवां रहे है लेकिन ठोस प्लान लाने की बजाय करोडो युवाओ के बेरोजगार वाले देश में सिर्फ 38 हजार शिक्षको की नौकरिया एकलव्य विद्यालयो में लगाने का वादा किया गया है। देश का मध्यमवर्गीय वर्ग महंगाई के बोझ से दबा जा रहा है। जरूरत की वस्तुएॅ लगातार महंगी हो रही है उन्हें सस्ता करने की बजाय उच्च मध्यमवर्गीय वर्ग को साधने के नाम पर टेक्स में छुट का ढिढोरा पीटा जा रहा है। श्री भाटी ने कहा कि देश लगातार गरिबी में धंसा जा रहा है, सरकार मुफत अनाज के नाम पर गरिबो के जख्मो पर नमक डालने का कार्य कर रही है, जरूरत उन्हें गरिबी से निकालने की है किन्तु सरकार का ध्यान सिर्फ ओर सिर्फ अपनी सरकार की बाड्रिंग करने और प्रचार-प्रसार पर ही केन्द्रीत कर रखा है।
