राजेश रघुवंशी डिजीटल मेम्बरशीप प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त

मंदसौर। देश एवं मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सदस्यता के लिए डिजीटल मेंबरशिप का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य के लिये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश महामंत्री एवं प्रशिक्षण समन्वयक श्री राजेश रघुवंशी को डिजीटल मेम्बरशीप प्रशिक्षण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर, नीमच, रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है।
अखिल भारतीय स्तर पर डिजीटल मेंबरशिप का कार्यक्रम 31 मार्च 2022 तक सम्पादित किए जाने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के नामांकनकर्ता एवं सदस्य बनाए जाएंगे। इस बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मेंबरशिप का डिजीटल कार्ड भी सभी सदस्यों को प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।