मन्दसौर। चुनावी साल में आयोजित हो रही प्रदेश सरकार की विकास यात्रा मंदसौर शहर में निरंतर जारी है। इसी कडी में बुधवार को विकास यात्रा मंदसौर नगर के पुराने क्षेत्र नरसिंहपुरा, मदारपुरा पहुंची। यात्रा में शामिल विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित अनेक गणमान्य भाजपा नेताओं ने भागीदारी की। यात्रा के दौरान नरसिंहपुरा क्षेत्र में आम नागरिको ने अनेक समस्याओ को लेकर नाराजगी जाहीर की।
मजदूर डायरी, पेंशन पत्रक बांटे
विकास यात्रा की शुरुआत नरसिंहपुरा स्थित नागदेवता मंदिर से हुई। उसके बाद इस यात्रा ने नरसिहपुरा क्षेत्र, नयागांव क्षेत्र, मदारपुरा एवं जनकूपुरा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। विकास यात्रा के प्रारंभ में विधायक श्री यशपालसिह सिसौदिया, भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अजय आसेरी, अरविन्द सारस्वत, क्षेत्रीय पार्षदगण गोवर्धन कुमावत, प्रतिभा विक्रम भैरवे ने नरसिंहपुरा, जनकुपुरा, मदारपुरा क्षेत्र के नागरिकों को 30 नामांतरण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के 19, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के 24 पात्र हितग्राहियों को भी स्वीकृति पत्र सौंपे गये। कम्बल, मजदूर डायरी, व पेंशन की स्वीकृति के पत्र भी हितग्राहियों को दिये गये।
कर्मचारी परिवार ने यात्रा रोककर जतायी नाराजगी
दिसंबर माह में नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारी जो कि संविदा आधार पर कार्य करता था, सीढियो से गिर जाने के कारण घायल हो गया। इलाज के दौरान काफी रूपया लग गया किन्तु शासन की ओर से कोई भी मदद नही मिलने पर कर्मचारी परिवार ने विकास यात्रा का मार्ग रोककर अपनी व्यर्था बतायी। इस दौरान विधायक एवं नपाध्यक्ष को कर्मचारी परिवार की बडी नाराजगी भी झेलना पडी।
