मंदसौर। ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में फसलों में हुए नुकसान को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने सिंदपन, गुदभेली, धरियाखेड़ी, गुराड़िया देदा में ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई खेतों में खड़ी अफीम गेहूं सहित अन्य फसलों का निरीक्षण किया।
सांसद ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है अधिकांश गांव में किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई है। किसानों के मुंह तक आया हुआ निवाला छिन गया है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि किसान चिंता ना करें सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी हैI किसानोकी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। ज्ञात हो कि बीते दो तीन दिनों से ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं और अन्य फसलें नष्ट हो चुकी हैं। वहीं, सांसद गुप्ता ने अधिकारियों को सर्वे हेतु निर्देशित कर मुआवजा राशि दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सांसद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे कराने व प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते मे डलवाने की मांग की है।
साथ में जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह राणा, भाजपा जिला मंत्री श्री नरेन्द्र पाटीदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, मंडल अध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह पंवार, जनपद सदस्य श्री बंशीलाल धनगर, वरिष्ठ नेता श्री भोपालसिंह शक्तावत, श्री बापूलाल पाटीदार, श्री रामनारायण धनगर, तहसीलदार श्री मुकेश सोनी, नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर, संबंधित हल्के के पटवारी उपस्थित थे ।
