मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के आव्हान पर जिला कांग्रेस मिडीया विभाग द्वारा जिला कांग्रेस अजा विभाग एवं सेवादल के सहयोग से खानपुरा स्थित उत्तर मुखी बालाजी मंदिर पर हनुमान चालिसा का पाठ कर रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चैहान के जन्मदिवस पर महिला बाॅडी बिल्डींग प्रतियोगिता के दौरान हनुमानजी का अपमान करने एवं हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुंचाने पर रोष प्रकट कर रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप एवं महापौर श्री प्रहलाद पटेल को सदबुध्दी की कामना करते हुये भाजपा नेतृत्व से दोनो को पार्टी से निकालने की मांग की।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं मिडीया समन्वयक श्री सुरेश भाटी ने इस दौरान मिडीया से चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा हमेशा से ही हिन्दुओ के हितेशी होने का न केवल दावा करती है बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्म भूमी विवाद के मामले में हिन्दुओ के पक्ष में फैसला आने का केडिट लेते हुये हिन्दुओ को गुमराह करती रही है किन्तु भाजपा के चाल चरित्र में दोहरापन है। रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप एवं महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा महिला बाॅडी बिल्डींग प्रतियोगिता का फूहड आयोजन कर हनुमानजी का अपमान किया है किन्तु उसके बावजुद भाजपा दोनो पर कार्यवाही करने की बजाय बचाव कर रही है।
जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने कहा कि भाजपा कभी संस्कृति की बात करती है तो कभी कपडो एवं पहनावे के नाम पर हिन्दु धर्म को जोडकर हमलावर रहती है किन्तु रतलाम घटना जिस प्रकार से सामने आयी है उसके कारण भाजपा का नकली हिन्दुवादी मुखौटा निकल गया है।
इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव श्री कमलेश जैन, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, जनपद पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम सहयोगी श्री विकास दशोरा, पार्षद प्रतिनिधि श्री शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने भी घटना पर रोष प्रकट करते हुये दोनो नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
इस अवसर पर सेवादल नगर अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार, जिला कांग्रेस अजा विभाग उपाध्यक्षगण श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री रमेश सिंगार, मंडलम अध्यक्ष श्री अजय सोनी, सेवादल प्रशिक्षक श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री मनीष चैहान सहित अनेक कांग्रेसजनो ने हनुमान चालिसा पाठ आयोजन में भागीदारी कर रतलाम घटना पर रोष प्रकट किया।
